Hello!!!! its me Bharti.. a gal who wants to live each and every moment of life. A candour, fun loving,naughty,crazy gal.. but always thinks in deep.. My emotions encourage me to scribble down..
Friday, 28 June 2013
मेरा अकेलापन.
फिर
वही अकेलापन मेरे पास है ..
सब
साथ है पर वो पास है....
हजारो
के बीच में भी वही खास है...
वही
मेरी रूह है मेरे जस्बात है..
फिर
वही अकेलापन मेरे साथ है..
हसने
हँसाने को कई है यहाँ
पर वो
तो मेरी चुप्पी में भी मेरे साथ है...
मेरी
ख़ामोशी मेरे शरारत झेलता मेरा आगाज़ है ...
कहने
को कई साथ है ...
पर
अकेलापन मेरी शायरी है
मेरी
आवाज़ है...
कहने
को तो कई है यहाँ ....
पर
मेरे लिए तो वही खास है...
मेरा
अकेलापन सबसे जुदा है.. सबसे बिंदास है..
J Jbhartisanghmitra.blogspot.combhartisanghmitra.blogspot.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बांवरा मन ||| परिकल्पनों के पर लिए, खुद उड़ना सीख जाता है| यदि बांवरा मन को क्षिचित्ज़ भी दीख जाता है, फ़िर खुली आँखों से सपने क्यों...
-
TRIBUTE TO MY GALLANT SOLIDERS In Uttarakhand disaster happened. It was heart breaking not only for those whose ...
-
कोई बात नहीं कुछ कहा था तुमने जो मेरे दिल पे लगा था.. फिर मैंने बरी आसानी से कहा था कोई बात नही... कई अल्फाज़ छिप...
-
अभी अभी तो प्रस्फुटित हो आई इस संसार में. अभी तो साँस लेने दो... मोरो न मझदार में.. अभी तो कलि हू कोपल हू. इस ससार में अभ...
(y) (y) (y)
ReplyDeletewah...wah kya baat hai.....
ReplyDeleteits realy true..........waw..
ReplyDelete