दिखावे से सावधान !!!! J
अक्सर पहली मुलाकात में ,
हम चेहरे की रंगत पे
चले जाते है.
यही होती है हमारी
नादानी की,
दिल में क्या है ?
झांक नही पाते है.
उनके face powder की चमक बरी लुभावनी लगती है,
उनके perfume की खुशबू में खुद को खोया पाते है.
अक्सर पहली मुलकात
में.........
उनके होठो से गिरा
हर शब्द मोती सा लगता है,
उनके शब्दों के जाल
में फसते चले जाते है.
अक्सर पहली मुलकात
में ...
जब नजदीकियां बढती
है धीरे धीरे,
कुछ अटपटा सा पाते
है,
दिल कुछ कहता है फिर भी हाँ में हाँ मिलते है.
वक्त तो कट ता जाता
है,
पर खुद को खुद से
दूर पाते है.
फीकी लगने लगती है face powder की चमक,
और perfume में मदहोश भी हो न पाते है.
फिर न जाने कब
उस दमकते चहरे का साथ छोड़ .....
अजनबी बन जाते है..... J J